नशा करने से रोकते थे घरवाले, युवक ने जलघर की डिग्गी में कूदकर दी जान

सिरसा । रानियां गांव नानूआना में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने जल घर की डिग्गी में कूदकर अपनी जान दे दी. बता दे कि मृतक की पहचान 30 साल के धर्मप्रीत पुत्र हरदीश के रूप में हुई है. मृतक अविवाहित तथा मजदूरी का कार्य करता था. मृतक नशे का आदि भी था.

sirsa

गांव में बने जलघर के डिग्गी में लगाई छलांग 

अक्सर उसके परिजन उसे नशा करने से रोकते थे. गुरुवार शाम को जब शराब के नशे में वह घर आया,  तो अपने परिजनों से झगड़ा करने लगा. झगड़े के बाद में नाराज होकर घर से चला गया. उसके बाद गांव में बने जलकर के डिग्गी में छलांग लगा दी. जब आसपास के लोगों ने उसे छलांग लगाते हुए देखा तो शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने यह बात उसके परिवार वालों को बताई. जैसे ही मृतक के भाई को सूचना मिली है उसके पीछे पहुंच गया और उसे डिग्गी से निकालने के लिए स्वयं भी डिग्गी में कूद गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

पानी अधिक होने के कारण  युवक को बचाया नहीं जा सका

गांव वालों के सहयोग से धर्मप्रीत को राशियों के सहारे बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन जल घर की डिग्गी में पानी अधिक था जिसके कारण उसकी जान नहीं बच पाई. जब तक उसे बाहर निकाला,  तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के पिता हरदीश पुत्र निहाल सिंह के बयान पर इत्तेफाकिया कार्यवाही अमल में लाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit