महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अटेली निवासी मनीष सैनी की फिल्म ने जापान की राजधानी टोक्यो में तीन पुरस्कार जीते हैं. एशिया इंटरनेशनल शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म प्रतियोगिता 2023 में पुरस्कार दिए गए. मनीष सैनी की लघु फिल्म ‘गिद्ध’ ने भारत की ओर से प्रतियोगिता जीती है. जीत के साथ ही फिल्म ने ऑस्कर की रेस में भी अपनी जगह बना ली है.
भूख और बुरे हालात पर आधारित है फिल्म
बता दें कि लघु फिल्म ‘गिद्ध’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनीष सैनी द्वारा लिखित, सह- निर्मित और निर्देशित है जो ‘धा’ और ‘गांधी एंड कंपनी’ जैसी गुजराती सिनेमा फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. एक लघु फिल्म के बाद गिद्ध भी एक अलग सच्ची घटना का मिश्रण है. फिल्म बताती है कि हालात खराब होने पर इंसान पर क्या गुजरती है.
साथ ही, फिल्म की कहानी सिर्फ और सिर्फ एक ही बात पर टिकी है कि खाली पेट भजन नहीं होता. पेट की भूख कैसे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देती है. ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में एक्टर के तौर पर संजय मिश्रा नजर आ सकते हैं. इस फिल्म के लिए संजय मिश्रा को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
पढ़े मनीष सैनी का पूरा करियर
आपको बता दें कि मनीष सैनी एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं जो गुजराती भाषा की फिल्मों में काम करते हैं. उनका जन्म हरियाणा की अटेली विधानसभा में हुआ था. मनीष को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. अटेली के आदर्श स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद वह अहमदाबाद पहुंचे और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन से कोर्स किया. इसके बाद, उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
गौरतलब है कि मनीष को 2017 में फिल्म Dhh में निर्देशक के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता है. इसके लिए उन्हें 65वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. नसीरुद्दीन शाह अभिनीत यह फिल्म Viacom18 द्वारा रिलीज़ की गई थी. यह टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल किड्स का भी हिस्सा था. उनकी दूसरी फिल्म, गांधी एंड कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय गुजराती फिल्म महोत्सव (IGFF) 2022 में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता और चेक गणराज्य में प्रदर्शित होने के लिए चुना गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!