महेन्द्रगढ़ | नारनौल क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. क्षेत्र की मुख्य चार सड़कों की रिपेयरिंग के लिए हरियाणा सरकार ने 46 करोड़ 48 लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी है. जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इन सड़कों की रिपेयरिंग की मांग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने रखी गई थी जो अब पूरी हो रही है.
जजपा प्रवक्ता ने बताया कि कनीना- रेवाड़ी, नारनौल- रेवाड़ी मार्ग पर खेड़ी तक, अटेली से कनीना रोड़ और कनीना से महेन्द्रगढ़ रोड़ की हालत काफी खस्ता हो चुकी है. सड़कें गढ्ढों का रूप ले चुकी है. ऐसे में यहां से गुजरने वालों को हर समय हादसे का भय सता रहा था. क्षेत्र की जनता ने इन सड़कों की रिपेयरिंग की मांग दुष्यंत चौटाला के समक्ष पेश की थी जिनके पास संबंधित मंत्रालय भी है. जनहित मांगों पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने इन सड़कों की रिपेयरिंग करने के आदेश जारी किए हैं.
दुष्यंत चौटाला के समक्ष जब इन सड़कों की रिपेयरिंग का मुद्दा उठा तो उन्होंने तुरंत इन सड़कों का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. जैसे ही इन सड़कों का एस्टीमेट तैयार होकर डिप्टी सीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इसे मंजूरी के लिए भेज दिया. बुधवार शाम को इन सड़कों की रिपेयरिंग की मंजूरी की अनुमति प्रदेश सरकार ने दे दी है.
इन सड़कों पर खर्च होगी राशि
- नारनौल से रेवाड़ी मार्ग पर खेड़ी (राजस्थान बार्डर) तक सड़क की मरम्मत पर लगभग 106 लाख रुपए खर्च होंगे.
- कनीना- अटेली सड़क की मरम्मत पर 1174.54 लाख रुपए खर्च होंगे.
- कनीना क्षेत्र में रेवाड़ी- महेन्द्रगढ़ मार्ग की रिपेयरिंग पर 2147.22 लाख रुपए खर्च होंगे.
- कनीना से महेन्द्रगढ़ रोड़ की रिपेयरिंग पर 1220.36 लाख रुपए खर्च होंगे.