हरियाणा की मंडियों में सरसो की आवक तेज, अब तक इतने क्विंटल हुई सरसों की खरीद

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के सभी जिलों की मंडियों में इन दिनों सरसो की बंपर आवक हो रही है. हालात ऐसे हैं कि मंडियों में पैर रखने तक को जगह नहीं है. इस बार सरकार ने शेड्यूल सिस्टम भी हटाया हुआ है जिस कारण कोई भी किसान किसी भी दिन अपनी सरसों लेकर मंडियों में पहुंच जाता है. हालांकि, पिछले साल की भांति एक किसान की एक बार में महज 25 क्विंटल ही सरसों खरीदी जा रही है.

mustered mandi sarso

इतनी हुई खरीद

सरसों की आवक में कोई कमी आने की बजाए यह दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. अब तक नारनौल जिलाभर की छह मंडियों में करीब 1,83,260 क्विंटल सरसों की खरीद हैफेड द्वारा नैफेड के लिए सरकारी समर्थन मूल्य 5450 रुपए की दर से खरीद हो चुकी है.

बता दें कि गत 28 मार्च से प्रदेश की मंडियों में सरकारी समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद किए जाने की प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा की गई थी, लेकिन उन दिनों बार- बार बेमौसमी बरसात एवं ओलावृष्टि ने सरसों पर संकट के बादल मंडरा दिए थे और मंडियों में लगभग अगले दस दिनों तक कोई सरसों नहीं पहुंची थी. जब मौसम साफ हुआ तो 7 अप्रैल को नांगल चौधरी रोड स्थित अनाज मंडी में पहले दिन केवल 20 क्विंटल सरसों ही खरीदी गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के हुए वारे- न्यारे, पूरे देश में सबसे ज्यादा मिल रहा गन्ने का भाव

अधिक हो रही आवक

हैफेड के जिला महाप्रबंधक नीरज त्यागी ने बताया कि इन दिनों मौसम एकदम साफ बना हुआ है तथा मंडियों में सरसों की बंपर आवक हो रही है. अबकी बार शेड्यूल लागू नहीं होने से भी किसान मंडी में ज्यादा संख्या में आ रहे हैं लेकिन अब उन्हें दो दिनों 28 व 29 अप्रैल को मौसम खराब होने की वजह से मंडियों में कम संख्या में आने की आवश्यकता है. जब मौसम साफ हो जाए, तब वह फिर से आवक बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवक ज्यादा होने से उठान कार्य प्रभावित है और महज 70 प्रतिशत ही उठान प्रतिदिन हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के हुए वारे- न्यारे, पूरे देश में सबसे ज्यादा मिल रहा गन्ने का भाव

सरसों की नई पैदावार लगभग सूख चुकी

बाकी सरसों को नमी एवं साफ सुथरी नहीं होने के चलते खरीद के मानकों के अनुसार नहीं माना गया था. इसके बाद, कुछ दिन यह सिलसिला और चला लेकिन बाद में जब मौसम साफ हुआ तो किसानों ने सरसों को अच्छी तरह सूखाकर एवं साफ- सुथरा करके मंडी लाना शुरू कर दिया गया. आजकल धूप में भी तेजी बनी हुई है और सरसों की नई पैदावार लगभग सूख चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के हुए वारे- न्यारे, पूरे देश में सबसे ज्यादा मिल रहा गन्ने का भाव

यह भी देखे : आज का सरसों का भाव

इस कारण मंडियों में किसान धड़ाधड़ सरसों लेकर पहुंच रहे हैं. अकेले नारनौल मंडी में ही किसानों के करीब 411 टोकन काटे गए जो लगभग 7651 क्विंटल सरसों लेकर पहुंचे. इस मंडी में अब तक 2646 किसान पहुंच चुके हैं जो सरसों लेकर मंडी पहुंचने पर गेट पास कटवा चुके हैं. इनकी आवक लगभग 38,855 क्विंटल आंकी गई है.

सरसों की मंडियों में आवक

अब तक जिला की छह मंडियों में लगभग 18326 मीट्रिक टन सरसों एजेंसी द्वारा खरीदी जा चुकी है. नारनौल मंडी में 3867 मीट्रिक टन, महेंद्रगढ़ में 467 मीट्रिक टन, कनीना में 4447 मीट्रिक टन, अटेली 3519, सतनाली 3568 तथा नांगल चौधरी अनाज मंडी में 2657 मीट्रिक टन सरसों अब तक खरीदी जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit