महेन्द्रगढ़ | खेल मैदान हो या फिर शिक्षा का रण, हरियाणा की बेटियां लगातार बड़ी सफलता हासिल कर सूबे का नाम रोशन कर रही है. इसी कड़ी में महेन्द्रगढ़ जिले के गांव राता की बेटी मनीषा यादव ने UPSC द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में पांचवीं रैंक हासिल कर महेन्द्रगढ़ जिले के साथ परिवार के नाम का डंका बजाया है. बेटी की इस कामयाबी पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है और मिठाइयां बांटकर खुशियों को सेलिब्रेट किया जा रहा है.
तीन बहनों में सबसे छोटी मनीषा ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है. उसके बाद, दिल्ली यूनिवर्सिटी से MSC सांख्यिकी की पढ़ाई पूरी की. MSC की पढ़ाई के दौरान ही मनीषा ने UPSC की तैयारियां शुरू कर दी थी. लगातार कड़ी मेहनत की बदौलत मनीषा ने देशभर में पांचवीं रैंक हासिल कर परिजनों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है.
मनीषा के पिता देवेन्द्र यादव इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त हैं जबकि मां स्नेहलता गृहिणी हैं. परिजनों का कहना है कि बेटी मनीषा ने बिना कोचिंग लिए ही इंटरनेट और दोस्तों की मदद से पढ़ाई कर शानदार सफलता हासिल की है. मां ने बताया कि बेटी की सफलता से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है.
वहीं, मनीषा यादव ने भी अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने परिजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. बेटियों को भी यदि बेटों की तरह पाला जाए तो वो अपनी मेहनत की बदौलत सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकती है. आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखा कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!