महेंद्रगढ़ | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. हरियाणा के नारनौल निवासी नांगल चौधरी के भोजावास के रहने वाले दीपक यादव ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दरअसल, दीपक यादव ने अखिल भारतीय स्तर पर 16वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. नगर व क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने दीपक को बधाई दी है.
माता पिता को दिया सफलता का श्रेय
दीपक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, दादा हंसराज, अभय सिंह और नाना भूप सिंह, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को देते हैं. दीपक की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर है. दीपक का सफर इतना आसान नहीं था. उन्होंने कड़ी मेहनत की तब जाकर कहीं मुकाम हासिल हुआ है.
दीपक के पिता ने कही ये बात
दीपक के पिता प्रधानाचार्य रामकिशन यादव ने बताया कि दीपक का चयन यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में हुआ है. दीपक ने राष्ट्रीय स्तर पर 16वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने बताया कि दीपक फिलहाल उड़ीसा में कोल इंडिया लिमिटेड में एमटी के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले भी दीपक का चयन NIEL IT में साइंटिफिक असिस्टेंट के पद पर हुआ था, जहां दीपक ने 2022 तक सेवाएं दीं.
मेधावी और होनहार रहा है दीपक
दीपक के मामा एवं अंग्रेजी प्रवक्ता सोमदत्त यादव ने बताया कि दीपक की प्रारंभिक शिक्षा यदुवंशी स्कूल नारनौल से हुई और उसके बाद एनआईटी कुरूक्षेत्र से बीटेक किया. दीपक शुरू से ही मेधावी और होनहार रहा है. हमेशा सफलता उसके हाथ लगी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!