हरियाणा में पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी अपडेट, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

नारनौल | पंचायत चुनावों को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है. नारनौल में पार्टी नेता मुकेश मित्तल के निवास स्थान पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने पंचायत चुनावों को लेकर कहा कि अगर बीजेपी और जेजेपी दोनों ही पार्टी सिंबल पर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला लेती है तो गठबंधन में चुनाव लड़ा जाएगा. इस विषय को लेकर पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

cm and dushant

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के पक्ष में जो थोड़ा बहुत माहौल बना था, उसका हरियाणा निकाय चुनावों ने जवाब दे दिया है कि राज्य में आम आदमी पार्टी की स्थिति क्या है. वहीं कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने आप को बहुत बड़ा मान रही थी, उसमें इतनी हिम्मत भी नहीं हुई कि पार्टी सिंबल पर मैदान में अपने प्रत्याशी उतार सकें.

Haryana Panchayat Election 2022– यह भी पढ़े

दो चरणों में हो सकतें हैं चुनाव

वहीं बहादुरगढ़ में उद्यमियों की समस्या सुनने पहुंचे पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव सितंबर में होंगे और दो चरणों में करवाए जा सकते हैं. पहले चरण में पंचायत और दूसरे चरण में पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व गठबंधन में चुनाव लड़ने पर सहमति देने पर विचार कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit