तेज गर्मी के चलते महेंद्रगढ़ में घोषित हुई स्कूलों की छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल; नोटिस जारी

महेंद्रगढ़ | मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. महीना ख़त्म होते- होते हाल और भी ज़्यादा बुरे होते जा रहे हैं. सूरज देवता अपना रूद्र रूप दिखा रहे हैं. मौसम विभाग (Weather Department) पहले ही बता चुका है कि आगामी दिनों में भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. इसी के चलते हरियाणा में 15 जिलों में स्कूल बंद किये जा चुके हैं. अब जिला महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) में भी गर्मी की अधिकता को देखते हुए सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस बारे में आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 11 पौधे और 1 रूपया शगुन देकर पिता ने बेटी को किया विदा, 2 परिवारों ने शादी मे पेश की अनोखी मिसाल

School Holiday

20 मई को किया गया बैठक

बता दें कि 20 मई को जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के बीच बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि गर्मी की अधिकता को देखते हुए जिले में स्थित सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा.

बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण राज्य में स्थित समस्त सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में मुख्यालय द्वारा पहले अवकाशित घोषित किया जा चुका है. इसके अलावा, 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

अवमानना पर की जाएगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में दिनांक 24 मई को सभी कक्षाओं का तथा दिनांक 27 मई से 31 मई तक कक्षा पहली से पांचवी तक अवकाश रहेगा.

इस बारे में आधिकारिक पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा/ मौलिक शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि यदि कोई सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय इनमें किसी प्रकार की कोताही करे, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit