महेंद्रगढ़ | Daughter’s Day के मौके पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने NEET इंडिया टॉपर हरियाणा की बेटी तनिष्का के गांव को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूरे प्रदेश भर में 108 ई- लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी और इसी कड़ी में पहली लाइब्रेरी तनिष्का के गांव नारनौल के मिर्जापुर बाछोद में खोली गई है. खास बात यह रही कि इस लाइब्रेरी का उद्घाटन दुष्यंत चौटाला ने खुद तनिष्का के हाथों करवाया जिसका पूरे गांव के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया.
बता दें कि हरियाणा की पहली ई-लाइब्रेरी गांव मिर्जापुर बाछोद में ग्राम सचिवालय भवन के 40×20 फीट हॉल में तैयार की गई है. इस लाइब्रेरी में 5 कम्प्यूटर, एसी, पंखे, कुर्सियां, पीने के पानी के लिए आरओ, इन्वर्टर बैटरी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. वहीं, लाइब्रेरी की सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरों से अटैच किया गया है.
डिप्टी सीएम ने पूरा किया वादा
13 सितंबर को नीट इंडिया टॉपर तनिष्का से बात करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी थी. इस दौरान छात्रा तनिष्का व उनके परिजनों ने गांव की तरफ से डिमांड रखते हुए डिप्टी सीएम के सामने गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की मांग की थी. इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उनकी इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था.
बता दें कि इस बात को अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए थे कि डिप्टी सीएम के आदेश पर गांव में ई-लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई. इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें सही मार्गदर्शन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर परीक्षा में हरियाणा के बच्चे टॉप कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. ऐसे में गांवों में खोली जाने वाली ई-लाइब्रेरी बच्चों के लिए काफी कारगर साबित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!