महेंद्रगढ़ के गांव पल्ह में पहले से ही जारी था प्रयास, अब निर्विरोध चुनी गई महिला सरपंच

महेंद्रगढ़ | जिले के ग्राम पल्ह ने भाईचारे का संदेश देते हुए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अपनी पंचायत का चुनाव कर लिया है. गांव में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. नामांकन वापस लेते समय एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके अलावा गांव के वार्ड नंबर 3 में पंच पद के लिए दो उम्मीदवार थे, जिनमें से एक ने अपना नाम वापस ले लिया है.

SARPANCH

दो उम्मीदवारों ने भरा था फॉर्म

गांव पल्ह में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों मानती देवी और नीलम ने अपना फॉर्म भरा था. इसके साथ ही अमरजीत और मनोज ने भी गांव के वार्ड नंबर तीन से पंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. 1-1 नामांकन के कारण गांव के बाकी 6 पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

पूरी पंचायत को निर्विरोध बनाने का प्रयास शुरू से ही जारी था, क्योंकि गांव के गणमान्य लोगों द्वारा 6 पंच निर्विरोध चुने गए थे. तीन दिन तक गांव वालों की कोशिशें तेज होती गईं और नतीजा यह निकला कि पूरी पंचायत को एकमत से बनाने का फैसला लिया गया.

सर्वसम्मति से पंचायत बनाने की कही बात

ग्रामीणों ने एआरओ जगदीप के सामने पेश होकर कहा कि वे सर्वसम्मति से अपनी पंचायत बनाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने सहमति बना ली है. इसके बाद सरपंच पद के उम्मीदवार नीलम और वार्ड नंबर 3 के पंच पद के उम्मीदवार मनोज ने अपना नामांकन वापस ले लिया. वार्ड नंबर 1 से सुरेश कुमार, वार्ड नंबर 2 से ज्योति, वार्ड नंबर 3 से अमरजीत, वार्ड नंबर 4 से सुमन, वार्ड नंबर 5 से मोहित, वार्ड नंबर 6 से सुमन और वार्ड नंबर 7 से नीतू शामिल हैं. जो र्वसम्मति से पंच चुने गए.

गांव में सफाई व विकास पर देंगे फोकस

ग्राम की नवनियुक्त सरपंच मंती देवी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से निभाएंगीं और ग्रामीणों और पंचायत के सहयोग से गांव के विकास को प्राथमिकता देंगी. उन्होंने कहा कि वह गांव में शिक्षा के प्रसार और प्रसार के लिए भी हर संभव प्रयास करेंगे ताकि गांव का हर बच्चा पढ़-लिख सके और देश का एक सभ्य शिक्षित नागरिक बन सके. उन्होंने कहा कि पूरी पंचायत को सर्वसम्मति से बनाकर ग्रामीणों ने भाईचारे की मिसाल कायम की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit