नारनौल के ढ़ोसी हिल्स पर बनेगा पहला रोपवे, 24 महीने में होगा तैयार; इतने मीटर होगी लंबाई

महेन्द्रगढ | हरियाणा के महेन्द्रगढ जिले का पहला रोपवे (नारनौल) ढ़ोसी हिल्स पर बनेगा. इसका निर्माण नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के तत्वावधान में एक निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा. जमीन से पहाड़ को कवर करने वाले रोपवे की लंबाई करीब 900 मीटर होगी और इस पर 58.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एनएचएएमएल ने रोपवे के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं जो इस महीने के अंत में खोली जाएंगी. टेंडर के बाद निर्माता कंपनी को 24 महीने यानी दो साल में रोपवे तैयार करना होगा.

Rope Way

विधायक ने दी ये जानकारी

इसके तैयार होने पर ढोसी जिले के बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सकेगा. नंगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ढोसी पहाड़ को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं और मुख्यमंत्री को इस पहाड़ तक लाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की थी जो अब उफनती नजर आ रही है.

एनएचएलएमएल ने देश में अलग- अलग जगहों पर अन्य रोपवे प्रोजेक्ट तैयार किए हैं. ढ़ोसी हिल्स डीपीआर के तहत तैयार किए जा रहे 13 प्रोजेक्टरों में से नौवां है और इसका निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत किया जाएगा. हाइब्रिड एन्युइटी मोड के तहत सरकार उस कंपनी को काम की कुल लागत का 60 प्रतिशत प्रदान करेगी जो रोपवे के निर्माण का कार्य करेगी. बाकी निवेश संबंधित कंपनी को खुद से करना होगा.

2021 में सीएम ने किया था दौरा

23 अक्टूबर 2021 को राज्य के सीएम मनोहर लाल ढोसी हेलीकॉप्टर की मदद से पहाड़ पर पहुंचे थे. फिर प्रदेश के एकमात्र पर्वत ढोसी स्थित विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण किया और जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसी दौरे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ढोसी को पर्वतारोहण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार करें.

जिसके चलते अधिकारियों की टीमों ने बार-बार वहां का दौरा किया और अब आखिरकार रोपवे के जरिए लोगों को पहाड़ पर ले जाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है. इसी योजना को लागू करने के लिए एनएचएलएमएल विभाग रोपवे और उसका स्टेशन बनाने की कोशिश कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit