महेंद्रगढ़: लड़की देखने गए परिवार को बस ने रौंदा, मौत

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के कनीना में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ. इसमें तीन सगे भाइयों और एक बहन की मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा प्राइवेट बस और कार के बीच हुआ. जांच से पता चला है कि चारों भाई बहन महेंद्रगढ़ में लड़की देखने के लिए आए थे. जाते समय उनके साथ यह हादसा हुआ.

CAR ACCIDENT

बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

हादसे  की तुरंत सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वैगनआर कार में सवार चारों भाई बहन लड़की देख कर घर वापस जा रहे थे. तभी उनकी कार की टक्कर महेंद्रगढ़ कनीना की प्राइवेट बस से हो गई.

कार में सवार चारों भाई बहनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान फरीदाबाद के रहने वालों के तौर पर सुरेश छावड़ा, योगेश, जितेंद्र, और संतोष के रूप में हुई. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है. वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit