महेंद्रगढ़ | हरियाणा के नारनौल से गुरुग्राम, दिल्ली व रेवाड़ी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है ऐसा इसलिए क्योंकि अवैध वाहनों में सफर करने की अब जरूरत नहीं क्योंकि विधायक डा. अभय सिंह यादव की सिफारिश पर विभाग ने नांगल चौधरी से इफको चौक गुरुग्राम तक रोडवेज बस चलाने का निर्णय लिया है. रोजाना सुबह 5:10 बजे चौधरी के अस्थाई बस स्टैंड से बस चलेगी जिससे सैकड़ों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी.
लोगों को नहीं होगी परेशानी
दैनिक यात्रियों का कहना है कि अवैध वाहन चालकों को सवारियों का लालच होता है इसलिए रास्ते में रूकते हुए चलते हैं. इतना ही नहीं, क्षमता से अधिक सवारियों होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. साथ ही, निजी वाहन चालक मनमर्जी किराया वसूलते हैं, जिससे परेशान ग्रामीणों ने हलका विधायक डॉ. अभय सिंह यादव को समस्या से अवगत करवाया था.
उन्होंने रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक को बस सेवा शुरू करने की हिदायत दी थी. इसके बाद, जीएम ने सुबह 5:10 नांगल चौधरी के अस्थाई बस स्टैंड से एक्सप्रेस बस चलाने के निर्देश जिला निरीक्षक को दिए हैं. शेड्यूल के मुताबिक, सोमवार की सुबह यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
अब सुरक्षित सफर कर पाएंगे दैनिक यात्री
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया कि नांगल चौधरी से रोजाना सैकड़ों यात्री अवैध सवारी वाहनों की मदद से नारनौल आते हैं. यहां से उन्हें बस पकड़कर गुरुग्राम, दिल्ली जाना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग पर नांगल चौधरी से इफको चौक गुरुग्राम तक एक्सप्रेस बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
दिल्ली जाने वाले यात्री इफको चौक से मेट्रो पकड़ सकेंगे. नांगल चौधरी तहसील के अंतर्गत 100 से अधिक गांव व ढाणियां हैं. घंटों इंतजार के बाद उन्हें अवैध वाहन की मदद से नारनौल पहुंचना पड़ता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!