एससी वर्ग के युवाओं के लिए खुशखबरी, अब UPSC की फ्री कोचिंग देगा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

महेंद्रगढ़ | अनुसूचित जाति के होनहार युवाओं को अब हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ यूपीएससी की तैयारी कराएगा. दरअसल, विवि में डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है. जिसके अंतर्गत देशभर में चयनित एससी वर्ग के युवाओं को यूपीएससी व मुख्य परीक्षा की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. बता दें कि देश के 30 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डेस का 2022 से संचालन शुरु किया गया है, जिसमें हकेंवि भी शामिल है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

JOB

देशभर में निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का कहना है कि निशुल्क कोचिंग के लिए देशभर में आवेदन मांगे गए हैं. इसलिए जो विद्यार्थी निशुल्क कोचिंग लेना चाहते हैं वे 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, डेस के कॉर्डिनेटर डॉ. अन्तरेश कुमार का कहना है कि – ”डेस के लिए देशभर से एससी छात्र का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. जिसमें 100 सीटें होंगी, इनमें 33% सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी.”

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे

कुमार ने आगे बताया कि प्रवेश परिक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जो सामान्य ज्ञान, भाषा कौशल, तर्क क्षमता और सामान्य योग्यता के परीक्षण पर आधारित होंगे. वहीं, इस परिक्षा में जो चयन होगा वही फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकेगा. बता दें कि इस सेंटर में विवि फैकल्टी के अलावा बाहरी प्रोफेशनल्स भी कोचिंग देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit