नारनौल । सिहमा ब्लॉक गांव अकबरपुर रामू नांगलिया में सोमवार सुबह दुल्हन अनुराधा ने अपने पति इंजीनियर मनजीत सिंघाना के साथ सात फेरों के बाद हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. इस नजारे को देखने के लिए सारागांव उमड़ आया. बता दे कि महिला और बच्चों ने पहली बार गांव में हेलीकॉप्टर को देखा. लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए.
पोते ने पूरा किया दादा दादी का सपना
वर -बधू को हेलीकॉप्टर में बैठाने के लिए व आशीर्वाद देने के लिए सरपंच सुनील कुमार, पूर्व सरपंच धर्मपाल, बाबुलाल मास्टर, एडवोकेट हेमंत सिहमा, राहुल, जगदीश, कबूल, अशोक, कान्हा, संदीप, राजकुमार सहित अनेक गणमान्य लोग पहुंचे. राज्य परिवहन विभाग नारनौल में चालक के पद पर तैनात व वधू अनुराधा के पिता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए महिला- पुरुष पुलिस की टुकड़ी, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर हेलीकॉप्टर उतरने से लेकर उड़ान भरने तक तैनात रही.
वही दूल्हे मनजीत इंजीनियर का कहना है कि उनके दादा-दादी का यह सपना था कि उनका पोता अपनी दुल्हन हेलीकॉप्टर से घर लाए. आज पोते ने उनका यह सपना पूरा कर दिखाया. गांव नांगलिया के दूल्हा दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर उनके दादा-दादी सिंघाना के लिए रवाना हुए. वही मौके पर मौजूद सभी लोग हेलीकॉप्टर को लेकर चर्चाए करने लगे. हर कोई एक बार हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना देखता है, परंतु कुछ ही लोग खुशनसीब होते हैं जो अपना सपना पूरा कर पाते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!