हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

महेंद्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के नारनौल में हुई एक शादी चौतरफा चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा, जबकि साथ- साथ उसकी बहनें घोड़ा- बग्गी पर सवार थीं. पूरे शाही ठाठ- बाट के साथ पहुंची बारात हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. इस दौरान लोगों ने खूब सेल्फी ली.

Mahendragarh Shadi 1

शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

राजस्थान के झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना की शादी मोहल्ला खडखडी निवासी निरंजन लाल चौहान की बेटी नेहा से हुई थी. यहां दुल्हन बनी नेहा का भी घोड़ा- बग्गी पर बनवारा निकाला गया था, जो चर्चा का विषय बना था. इस शादी की खास बात यह रही कि विवाह की सभी रस्में मात्र 1 रूपया लेकर निभाई गई.

दूल्हे के पिता संजय खन्ना ने बताया कि उनका बेटा हरीश खन्ना विदेश में अच्छी नौकरी करता है और उसका सैलरी पैकेज बहुत अच्छा है. ऐसे में उनके बेटे ने बिना दहेज शादी कर समाज के सामने सकारात्मक संदेश देने की पहल की है. हमारे लिए दुल्हन ही दहेज है. हम सभी को दहेज जैसी सामाजिक कुरीति को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे, तभी हम इस पहल को आगे बढ़ा पाएंगे.

समाज के लिए सकारात्मक संदेश

सामाजिक संस्था प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि सकारात्मकता से भरी ऐसी शादियां सामाजिक बदलाव का प्रतीक हैं. लोग अब दहेज की जगह रिश्तों को महत्व देने लगे हैं. यह समाज के लिए अच्छा संकेत है. परिवार ने पूरे समाज को बेहतरीन संदेश दिया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाएं वो कम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit