हरियाणा BJP के लिए आई राहत भरी खबर, निर्दलीय चुनाव नहीं लडेंगे पूर्व शिक्षा मंत्री

महेंद्रगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां रफ्तार पकड़ रही है. टिकट वितरण के आखिरी दिन भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में भगदड़ और बग़ावत का सिलसिला जारी है. टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कुछ नेताओं ने आज अनदेखी होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिए हैं. हालांकि, इन सबके बीच सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

BJP

पूर्व शिक्षा मंत्री नहीं लडेंगे चुनाव

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने कल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कल नामांकन दाखिल कर दिया था लेकिन अब उन्होंने फैसला लिया है कि वे बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

पार्टी का फैसला सिर माथे

बता दें कि आज बीजेपी द्वारा तीसरी लिस्ट जारी की गई है जिसमें महेन्द्रगढ़ से रामबिलास शर्मा की टिकट काटकर पूर्व जिलाध्यक्ष कंवर सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे शर्मा को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. बुधवार को वो शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल कर चुके थे, लेकिन आज उन्होंने एक बार फिर अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर चुनाव न लड़ने का फैसला लेते हुए कहा कि पार्टी के फैसले को सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit