हरियाणा की बेटी वैशाली बनी गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी में सीनियर ऑफिसर, यहाँ पढ़े कामयाबी की कहानी

महेंद्रगढ़ | हरियाणा जिले की महेंद्रगढ़ शहर के बलरोड गांव की बेटी वैशाली यादव गेल इंडिया लिमिटेड में सीनियर ऑफिसर मार्केटिंग के पद पर नियुक्त हुई हैं. उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. उनके घर पर बधाई देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है. उन्हें लोग बधाई देकर खूब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.

Vaisali Yadav Mahendragarh

छोटे भाई ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

बता दें कि वैशाली यादव की प्रारंभिक शिक्षा महेंद्रगढ़ से हुई है. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया. IIM रोहतक से एमबीए की डिग्री हासिल की. वैशाली शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं. उनके पिता पूर्व छात्र नेता प्रधान राजकुमार यादव शिक्षक हैं और मां गृहिणी हैं. वैशाली यादव के छोटे भाई सूरज यादव ने जेईई मेन्स 2017 में एआईआर 5 हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया.

नोएडा में ट्रेनिंग कर रही वैशाली

वैशाली यादव के पिता प्रधान राजकुमार यादव ने बताया कि गेल इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम है, जिसे महारत्न कंपनियों में शामिल किया गया है. वैशाली की नियुक्ति क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. वैशाली ने 15 जून को ज्वाइन किया है और फिलहाल नोएडा में ट्रेनिंग कर रही हैं. वैशाली यादव की नियुक्ति पर सरपंच मुकेश यादव, कैप्टन आशाराम यादव, मास्टर लक्ष्मी नारायण, हेड मास्टर विजय यादव, मास्टर राममेहर, डॉ. राजवीर यादव, डॉ. रणवीर सिंह, सूबेदार मेजर भगवान, कर्नल होशियार सिंह सहित कई लोगों ने बधाई दी है और उन्होंने कहा कि आशा है कि वैशाली से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्र की कई प्रतिभाएं आगे आएंगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी.

वैशाली के माता- पिता ने क्या कहा?

वैशाली के माता- पिता के कहा कि वैशाली बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी. 10वीं तथा 12वीं कक्षा में उन्होंने अच्छे प्रतिशत अंक लाकर नाम रोशन किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी बेटी पर गर्व है, वे एक दिन बहुत बड़ा काम करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit