हरियाणा सरकार की मजदूरों को बड़ी सौगात, नन्हे बच्चों की देखभाल के लिए खोलें क्रेच सेंटर

महेंद्रगढ़ | हरियाणा सरकार ने मेहनत- मजदूरी करने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार के श्रम विभाग ने ऐसे लोगों के लिए क्रेच सेंटर खोलने की शुरुआत कर दी है. नारनौल की नई अनाज मंडी में मजदूरों के छोटे बच्चों यानि बेबी केयर के लिए क्रेच सेंटर चालू कर दिया गया है. यहां पर मजदूरी करने वाले लोग अपने मासूम बच्चों को देखभाल के लिए छोड़ कर जा सकतें हैं.

Little Child

तीन से 5 साल के बच्चों की होगी देखभाल

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मजदूर वर्ग के लिए क्रेच सेंटर खोले जा रहे हैं. इनका संचालन श्रम विभाग की ओर से किया जाएगा. यहां पर मजदूरी करने वाले लोग अपने तीन से पांच साल तक के बच्चों को छोड़कर मजदूरी करने जा सकतें हैं. इन बच्चों की देखभाल क्रेच सेंटर पर कार्यरत महिलाओं द्वारा की जाएगी.

एक सेंटर पर तीन महिला कर्मचारी

एक क्रेच सेंटर पर मजदूरों के मासूम बच्चों की देखभाल के लिए तीन महिला कर्मचारियों कार्यरत होगी. एक महिला क्रेच सेंटर की इंचार्ज होगी तो वही दूसरी आया का काम करेगी जबकि तीसरी महिला सहायिका होगी. इन क्रेच सेंटर पर निगरानी के लिए जिला स्तर पर श्रम विभाग का अधिकारी रहेगा.

खेलने से लेकर खाने तक विशेष ध्यान

क्रेच सेंटर यानि बेबी केयर सेंटर पर मासूमों के खेलने से लेकर खाने- पीने तक पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जैसे बेड, किताबें, झूले, दीवारों पर रंग- बिरंगी चित्रकारी आदि. बच्चों के खाने- पीने की समुचित व्यवस्था के साथ- साथ प्राथमिक चिकित्सा का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. बच्चों को खानें में दूध, दलिया, बिस्किट आदि सामग्री दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit