महेंद्रगढ़ | हरियाणा सरकार ने जिला महेंद्रगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश जारी किये हैं. यह आदेश 17 जून, 2022, शाम 4:30 बजे से अगले 24 घंटों के लिए लागू रहेगा. हालांकि, इस दौरान वॉयस कॉल जारी रहेंगी। वहीं बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज संबंधित SMS सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी.
केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के पलवल में कल तीन जिलों से पहुंची पुलिस ने काबू पाया. इसके लिए पुलिस को हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. आक्रोशित युवकों ने इससे पहले यहां पुलिस की पांच गाड़ियों में आग लगा दी थी. डीसी आवास पर पथराव किया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग करीब चार घंटे तक जाम रहा. हालातों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई.
स्कीम का विरोध क्यों कर रहे युवा?
बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों के छात्र अग्निपथ स्कीम के नियमों पर नाराज हैं, उनका कहना है कि अग्निपथ स्कीम में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट में सेना में भर्ती किया जाएगा. फिर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) दे दी जाएगी और ग्रैजुटी या पेंशन जैसे लाभ भी नहीं मिलेंगे जो कि उनकी नजर में ठीक नहीं है.
देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र बेहद गुस्से में नजर आए. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हम सेना में जाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. इसे चार साल के लिए सीमित कैसे किया जा सकता है? जिसमें ट्रेनिंग के दिन और छुट्टियां भी शामिल हों? सिर्फ तीन साल की ट्रेनिंग के बाद हम देश की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? सरकार को इस स्कीम को वापस लेना चाहिए या इसमें बदलाव करने चाहिए. वहीं, अन्य लोगों का ये भी कहना है कि वे चार साल के बाद काम करने कहां जाएंगे? चार साल की सर्विस के बाद वे लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए वे लोग सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश के नेताओं को समझना होगा कि जनता जागरूक है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!