नारनौल से वाया महेंद्रगढ़ होते हुए चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, ये रहेगा टाइम- टेबल

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. रोडवेज डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं और इन बसों को आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है. वहीं, यात्रियों को उमस और गर्मी भरे सफर से निजात दिलाने के लिए लंबे रूटों पर एसी बसों का संचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

Haryana Roadways AC Bus

नारनौल से चंडीगढ़ के बीच सफर करेगी एसी बस

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने शारदीय नवरात्रों के शुभ अवसर पर यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए नारनौल से चंडीगढ़ के बीच AC बस सेवा शुरू कर दी है. पहले दिन इस बस में 30 से अधिक यात्रियों ने सफर किया. यह बस नारनौल से वाया महेंद्रगढ़ होते हुए बुचावास से NH- 152D होकर चंडीगढ़ तक का सफर तय करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

ये रहेगा शेड्यूल

यह बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे नारनौल से रवाना होकर पांच घंटे का सफर तय कर चंडीगढ़ पहुंचेगी. NH-152D पर आने वाले विभिन्न स्टॉपेज पर इस बस का ठहराव रहेगा. इस एसी बस सेवा का चंडीगढ़ के लिए किराया नारनौल से 540 रुपए रहेगा.

चंडीगढ़ से वापस 4 बजे

चंडीगढ़ से नारनौल के लिए वापसी रवाना होने का समय शाम 4 बजे रहेगा. वापसी में भी यह बस NH-152D से सफर करते हुए महेन्द्रगढ़ तथा नारनौल पहुंचेगी. वहीं, चंडीगढ़ के लिए नई एसी बस सेवा का संचालन शुरू होने पर यात्रियों ने रोड़वेज विभाग का धन्यवाद किया और कहा कि इससे लंबी दूरी के सफर में सहुलियत बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit