महेंद्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि महेंद्रगढ़ जिले के खुडाना गांव में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) बनने की तस्वीर साफ हो गई है. इसको लेकर जमीन संबंधी आ रही सभी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. IMT तक जाने वाले 198 फुट के मुख्य रास्ते में जिन प्राइवेट लोगों की जमीन है, वे भी अब सरकार को जमीन देने को राजी हो गई हैं. भूमि मालिकों ने जमीन देने की पेशकश सरकार के ई- भूमि पोर्टल पर कर दी है.
पूर्व शिक्षा मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
बता दें कि मनोहर सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री रहे रामबिलास शर्मा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए उन्होंने पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की थी. पूर्व शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आईएमटी स्थापित होने से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 फरवरी 2019 को खुडाना गांव में IMT का शिलान्यास भी कर चुके हैं. गांव के लोग आईएमटी स्थापित करने के लिए 1,043 एकड़ जमीन सरकार को सौंप चुके हैं. पहाड़ की तलहटी में बनने वाली यह हरियाणा की अपनी तरह की पहली IMT होगी. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में औद्योगिक विकास के लिए खुडाना आईएमटी मील का पत्थर साबित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!