हरियाणा में OPS की मांग को लेकर कर्मचारियों ने कसी कमर, साइकिल यात्रा शुरू; देखे शेड्यूल

महेंद्रगढ़ | हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (OPS) की मांग को लेकर कर्मचारी कमर कस चुके हैं. पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर आज महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी से सैकड़ों कर्मचारियों ने साइकिल यात्रा शुरू की. यात्रा प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा 12 घंटे की यात्रा पूर्ण कर निर्धारित स्थान पर रात्रि 6.00 बजे रात्रि विश्राम होगा.

ops news

कर्मचारी 23 जून को हरियाणा के सभी जिलों से होते हुए चंडीगढ़ कूच करेंगे. इधर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. पुरानी पेंशन योजना के फायदे और नई पेंशन योजना के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कर्मचारी प्रत्येक जिले को कवर करेंगे. इतना ही नहीं, प्रत्येक जिले में प्रतिदिन शाम को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जायेगा.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

दमनकारी नीति अपना रही सरकार

यात्रा का नेतृत्व कर रहे ओपीएस मांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल और महासचिव ऋषि नैन ने कहा कि राज्य के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. कर्मचारी आंदोलन के रास्ते पर चलने को विवश हैं. धारीवाल ने बताया कि एनपीएस एक बाजार व्यवस्था है, जिससे न तो कर्मचारियों को फायदा होता है और न ही सरकार को.

सरकार का कहना है कि इससे आर्थिक बोझ पड़ेगा. एनपीएस हमारी सैलरी से 10 फीसदी पैसा काटती है और 14 फीसदी पैसा सरकार आम लोगों के लिए इस्तेमाल करती है यानी लोगों का पैसा. अगर वह 14 फीसदी पैसा अपने पास रखते हैं तो कर्मचारियों के लिए ओपीएस को आसानी से लागू किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 11 पौधे और 1 रूपया शगुन देकर पिता ने बेटी को किया विदा, 2 परिवारों ने शादी मे पेश की अनोखी मिसाल

जो मांग मानेगा उसी को देंगे वोट

कर्मचारी यह संदेश दे रहे हैं कि जो उनकी मांग मानेगा उसे वोट मिलेगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कर्मचारियों से वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया. धारीवाल ने कहा कि एनपीएस के तहत 60 फीसदी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन मिलती है और 40 फीसदी को पेंशन दी जाती है. इस पैसे का इस्तेमाल कंपनियां अपने लिए करती हैं. उस पैसे पर हमें सिर्फ ब्याज मिलता है. हमारा पैसा बाजार जोखिम पर है. सरकार ने कर्मचारियों से इसकी अनुमति तक नहीं ली. कहा कि सरकार आज के युवाओं का हक छीन रही है.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश
तारीख शुरू  सुबह 6 बजे  शाम 6 बजे
2 जून नांगल चौधरी रेवाड़ी
3 जून रेवाड़ी नूंह
4 जून नूंह पलवल
5 जून पलवल फरीदाबाद
6 जून फरीदाबाद गुरुग्राम
7 जून गुरुग्राम झज्जर
8 जून झज्जर रोहतक
9 जून रोहतक दादरी
10 जून दादरी भिवानी
11 जून भिवानी हिसार
12 जून हिसार सिरसा
13 जून सिरसा भूना
14 जून भूना कैथल
15 जून कैथल जींद
16 जून जींद सोनीपत
17 जून सोनीपत पानीपत
18 जून पानीपत करनाल
19 जून करनाल कुरुक्षेत्र
20 जून कुरुक्षेत्र यमुनानगर
21 जून यमुनानगर अंबाला
22 जून अंबाला पंचकूला/ चंडीगढ़
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit