Indian Railways: इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नारनौल से गुजरेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट और रुट यहां

महेंद्रगढ़ | भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा जयपुर- कनकपुरा रेलखंड के मध्य स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा. मार्ग परिवर्तन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें नारनौल से गुजरेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक रूप से संचालन रद्द रहेगा. यह प्रभावित ट्रेनों की सूची और उनके ठहराव की जानकारी रेलवे द्वारा जारी की गई है.

RAIL TRAIN

इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित

गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली रेलसेवा, जो 20 जुलाई को भुज से प्रस्थान करेगी, का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

मार्ग: भुज → फुलेरा → रींगस → रेवाड़ी

स्टेशनों पर ठहराव

  • रींगस
  • श्रीमाधोपुर
  • नीमकाथाना
  • नारनौल

गाड़ी संख्या 19408 वाराणसी-साबरमती रेलसेवा, जो 20 जुलाई को वाराणसी से प्रस्थान करेगी, का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

मार्ग: वाराणसी → रेवाड़ी → रींगस → फुलेरा

स्टेशनों पर ठहराव

  • नारनौल
  • नीमकाथाना
  • श्रीमाधोपुर
  • रींगस

गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा, जो 20 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

मार्ग: जम्मूतवी → रेवाड़ी → रींगस → फुलेरा

स्टेशनों पर ठहराव

  • नारनौल
  • नीमकाथाना
  • श्रीमाधोपुर
  • रींगस

गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज रेलसेवा, जो 21 जुलाई को बरेली से प्रस्थान करेगी, जिसका मार्ग परिवर्तन किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 11 पौधे और 1 रूपया शगुन देकर पिता ने बेटी को किया विदा, 2 परिवारों ने शादी मे पेश की अनोखी मिसाल

मार्ग: बरेली → रेवाड़ी → रींगस → फुलेरा

स्टेशनों पर ठहराव

  • नारनौल
  • नीमकाथाना
  • श्रीमाधोपुर
  • रींगस

गाड़ी संख्या 19566 देहरादून- ओखा रेलसेवा, जो 21 जुलाई को देहरादून से प्रस्थान करेगी, का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

मार्ग: देहरादून → रेवाड़ी → रींगस → फुलेरा

स्टेशनों पर ठहराव

  • नारनौल
  • नीमकाथाना
  • श्रीमाधोपुर
  • रींगस

गाड़ी संख्या 14733 बठिंडा- जयपुर रेलसेवा, जो 20 जुलाई को बठिंडा से प्रस्थान करेगी, का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

मार्ग: बठिंडा → रेवाड़ी → रींगस → चौमू → सामोद

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

स्टेशनों पर ठहराव

  • अटेली
  • नारनौल
  • निजामपुर
  • डाबला
  • मांवडा
  • नीमकाथाना

ये ट्रेंने आंशिक रुप से रहेगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 19702 दिल्ली कैंट- जयपुर रेलसेवा, जो 21 जुलाई को दिल्ली कैंट से प्रस्थान करेगी, केवल सीकर तक ही संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 04704 जयपुर- बठिंडा रेलसेवा, जो 21 जुलाई को जयपुर से प्रस्थान करने वाली थी, अब ढेहर का बालाजी से संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली- अजमेर रेलसेवा, जो 21 जुलाई को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी, केवल खातीपुरा तक ही संचालित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit