हरियाणा में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे की घायल बच्चों ने बताई सच्चाई, 6 स्टूडेंट्स की हुई मौत

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में एक बेहद ही दुखद घटना घटी है. यहां कनीना क्षेत्र में एक प्राईवेट स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 8 बच्चों की मौत हुई है और एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. 5 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 1 बच्चे की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई है.

GLP Kanina Accident

तेज रफ्तार साबित हुई जानलेवा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और ड्राईवर नौसिखिया तथा शराब का सेवन किए हुए था. तेज रफ्तार बस अपना संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. तेज रफ्तार बस पूरी सड़क पर इधर- उधर लहरा रही थी. सड़क पर गुजर रहे वाहनों ने बस को रोकने के लिए कई बार इशारा किया पर ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और वह इसे दौड़ाता रहा तभी आगे जाकर बस पलट गई.

घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर अक्सर शराब के नशे में रहता है. वह बस को बहुत तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था. हम बच्चों ने उसे कम स्पीड में चलाने के लिए बोला भी था, लेकिन उसने नहीं सुनी. तेज गति से चल रही बस एकदम से अपना संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई.

गृह मंत्री और सीएम ने जताया दुःख

हरियाणा में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि परिजनों को भगवान दुःख सहने की ताकत दे. हम सब उनकी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. साथ ही, भगवान से प्रार्थना करते हुए घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महेन्द्रगढ़ स्कूल हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार मृतक बच्चों के परिजनों के साथ हैं. भगवान उन बच्चों की आत्मा को शांति दे और सभी घायल बच्चों को जल्द स्वस्थ करें. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि लापरवाही पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit