महेन्द्रगढ़ | हरियाणा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दुनिया के बड़े विकास संगठनों में से एक जापान की जाइका (जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी) ने हरियाणा में दस्तक दी है, जो किसानों को उनके उत्पाद के लिए वैश्विक बाजार का मंच उपलब्ध कराएगी. इस संबंध में एजेंसी का हरियाणा सरकार के साथ MoU साइन हो चुका है.
प्रतिनिधिमंडल ने किया फील्ड विजीट
मंगलवार को जाइका एजेंसी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महेन्द्रगढ़ में फील्ड विजीट करते हुए किसानों से बातचीत की. प्रतिनिधिमंडल ने बागवानी कार्यालय का दौरा करते हुए जाइका प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के आने के बाद किसानों को उनके उत्पादों के अधिक दाम मिल पाएंगे. जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.
उन्होंने बताया कि इसके तहत बागवानी किसानों द्वारा उनके उत्पाद मार्केट में बेचना सरल हो जाएगा. तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गांव ढाणी बाठोठा में फील्ड विजीट के दौरान बागवानी किसानों से यहां उगाई जाने वाली सब्जियां तथा फलों के बारे में जानकारी ली और उन्हें आमदनी बढ़ाने के तरीकों से अवगत कराया. उन्होंने किसानों को ग्रेडिंग-पैकिंग करके अपने उत्पाद इंटरनेशनल लेवल पर बेचने व किसानों से छोटे-छोटे समूह बनाकर अपने उत्पादन बाहर भेजने के लिए जागरूक किया.
जल्द होगी शुरुआत
इस दौरान किसानों ने बताया कि उन्हें बाजार में अपने उत्पादन को बेचने के लिए पैसों की परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके चलते फसल में आई लागत राशि को पूरा करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आसपास में कोई प्रोसेसिंग यूनिट लग जाए तो किसान अपनी सब्जियां वहां पहुंचाकर दूसरे उत्पाद तैयार कर सकते हैं. जिला बागवानी अधिकारी डा. प्रेम कुमार ने बताया कि बहुत जल्द हरियाणा में जाइका प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!