हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी जोधपुर- दिल्ली ट्रेन

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. रेवाड़ी के रास्ते सफर करने वाली जोधपुर- दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन आज से महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी. यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक जारी रहेगा. बता दें कि लंबे समय से इस ट्रेन की महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई जा रही थी. इसके बाद, रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है.

RAIL TRAIN

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 22481, जोधपुर- दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन 20 फरवरी से जोधपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दोपहर 02.31 बजे महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर आगमन करेगी. यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे दिल्ली के लिए रवाना होगी.

इसी तरह ट्रेन नंबर 22482, दिल्ली सराय- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 फरवरी को दिल्ली से चलेगी. यह ट्रेन रात 01.16 मिनट पर महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी. 2 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन आगे जोधपुर के लिए रवाना हो जाएगी.

दरअसल, महेन्द्रगढ़ के रास्ते दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है. ऐसे में इस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से महेन्द्रगढ़ और आस- पास के क्षेत्र के लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit