महेंद्रगढ़ | खेल मैदान से लेकर शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो यहां की बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम रोशन कर रही है. इसी कड़ी में एक और बेटी ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. महेंद्रगढ़ के नारनौल क्षेत्र के गांव अकबरपुर की बेटी कंचन सहरावत (Kanchan Sehrawat) आर्मी में अफसर बनेगी. बता दे कि उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिलेगी.
देशभर में तीसरा स्थान किया हासिल
कंचन सहरावत ने बताया कि अप्रैल 2023 में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS, प्रथम) की परीक्षा हुई थी जिसमें उन्होंने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. अब वह अप्रैल 2024 में ओटीए चेन्नई में ट्रैनिंग करने के लिए रवाना होगी. वहीं, बेटी कंचन की इस शानदार उपलब्धि पर परिजनों, ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई है.
आर्मी में है पिता और दादा
कंचन सहरावत के पिता सूबेदार विक्रम सिंह सहरावत भी सेना में कार्यरत हैं और उनके दादा सूबेदार मेजर श्रीचंद सहरावत भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने अपने पिता के साथ रहते हुए कक्षा 12वीं एपीएस मामून कैंट पठानकोट तथा बीकॉम की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है.
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी कंचन ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने UPSC के जरिए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की तैयारी करते हुए पूरे भारत में तीसरा स्थान हासिल किया है. उनके परिजनों ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!