महेंद्रगढ़ में सर्वसम्मति से चुनी गई महिला सरपंच, 7 वार्डों के पंच भी चुने गए निर्विरोध

महेंद्रगढ़ | जिले के ग्राम खातौली अहीर की ग्राम पंचायत को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. गांव की सरपंच सीट एक सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी और ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मनोज देवी यादव को सरपंच चुना. सभी 7 वार्डों के पंच भी निर्विरोध चुने गए. नामांकन वापसी की तिथि के बाद बीडीपीओ प्रदीप कुमार गांव पहुंचे और ग्रामीणों के भाईचारे और एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए विकास कार्यों में ग्राम पंचायत को विशेष सहयोग देने की घोषणा की.

mahendragardh

ग्राम खातौली अहीर के सरपंच का पद इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित था. जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो चुनाव की तैयारी में जुटी मंजू कुमार यादव ने अपनी भाभी मनोज की पत्नी विक्रम यादव फौजी को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद ग्रामीणों के बीच आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया. अंतत: सरपंच पद के लिए किसी और ने नामांकन नहीं किया लेकिन पेंच पंचों में फंस गया.

2 वार्डों में फंसा पंचों का पेंच

हालांकि, वार्ड नंबर एक से चार तक के पंच सर्वसम्मति से चुने गए, लेकिन तीन वार्ड पांच, छह और सात में आम सहमति नहीं बन पाई और कुछ दो में तो कोई तीन में नामांकन दाखिल हुआ. नामांकन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर को पारित होने पर न केवल गांव के लोगों ने सरपंच पद के लिए मतदान स्थगित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और पंचों से मिल कर सर्वसहमति से पंचायत का गठन करने का निर्णय लिया.

ग्रामीणों ने पर्ची डालकर लिया फैसला

नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक बुलायी गयी. बैठक में ग्रामीणों ने सभी पंच उम्मीदवारों को बुलाया, जिसमें अन्य प्रबुद्ध ग्रामीण भी पहुंचे. बैठक में बिना पर्ची डाले पंच का चुनाव कराने पर सहमति बनी और पंच उम्मीदवारों ने भी इसे स्वीकार कर लिया.

सर्वसम्मति से बने पंच

वार्ड नंबर एक से वीरेंद्र, वार्ड नंबर दो से सुमन, तीन से नरेंद्र जांगिड़, चार से मधुबाला, वार्ड नंबर पांच से रणवीर, वार्ड नंबर छह से सुनील और वार्ड नंबर सात से पिंकी निर्विरोध पंच बने. अब यह पंचायत राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार 11 लाख रुपये की इनामी राशि की हकदार हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit