नारनौल | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की परीक्षा तो हर साल कई अभ्यर्थी देते हैं, मगर पास करने वालों की संख्या बहुत ही कम होती है. इसी कड़ी में हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक छोटे से गांव पाल की एक बेटी ने हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है. बता दें कि महेंद्रगढ़ के गांव पाल निवासी रघुवीर सिंह की बेटी ललिता ने पहले प्रयास में ही एचसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है.
ललिता ने 12वीं जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा और बीएससी गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल से की थी. इसके बाद, उन्होंने राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ से एमए किया. फिर वह निजी विद्यालय में मुख्य अध्यापिका के पद पर कार्यरत रहीं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां शीला देवी और स्कूल संस्थापक को दिया है. इस परीक्षा को पास कर ललिता ने अपने परिवार, गांव और हरियाणा का नाम रोशन किया है.
तनाव मुक्त होना जरूरी
ललिता ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने प्रोडक्टिव स्टडी की. उन्होंने सिलेबस को समय पर पूरा करने और तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने पर फोकस किया. फिर जाकर उन्होंने अच्छी रणनीति बनाई, जिसका नतीजा उन्हें मिल गया. उन्होंने बताया कि पढ़ाई पर फोकस करने के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!