महेंद्रगढ़ के दूल्हे ने दहेज में मांगी क्रेटा, मां-बाप सहित गिरफ्तार

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में दहेज मांगने की एक घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. दहेज में क्रेटा गाड़ी व अन्य सामान मांगने वाले एसआई सोनू व उनके माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनको अदालत में पेश किया. अदालत से तीनों को जमानत मिल गई है.

news 3

जानिए क्या है पूरा मामला

एसआई सोनू की शादी 22 नवंबर को गांव अकोदा में एक लड़की के साथ होनी तय हुई थी. शादी तय हो जाने के बाद आकोदा से 20 नवंबर को वधु पक्ष के लोगों ने गांव धनौंदा में जाकर लगन भी दिया. लगन के दौरान उन्होंने एक आल्टो गाड़ी व अन्य सामान भी दान दहेज में दिया था. किंतु इसके बाद आर्म्ड फोर्स में लगे एसआई की नियत खराब हो गई. एसआई के अलावा उसके परिजनों की भी नियत खराब हो गई.

उन्होंने लड़की के परिवार वालों को दहेज कम देने पर तरह-तरह की बात कही. साथ ही उन्होंने यह धमकी भी दी कि अगर उनकी मांग के अनुसार क्रेटा गाड़ी व अच्छा फर्नीचर नहीं मिला तो वे बारात लेकर नहीं आएंगे. 22 नवंबर को वधु पक्ष के लोगों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. हलवाईयों ने भी खाने का सामान बना दिया था. टेंट भी लगा हुआ था तथा वधु पक्ष के लोग शाम के समय बारात का इंतजार कर रहे थे. लेकिन वर पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं पहुंचे

23 नवंबर को पंचायत हुई, दी शिकायत

इसके बाद 23 नवंबर को ग्रामीणों की गांव में पंचायत हुई. जिसमें बारात न लाने पर ग्रामीणों ने वर पक्ष पर कड़ा रोष जताया है. वर पक्ष के लोग बारात नहीं लाए तो उन्होंने इसकी शिकायत आकोदा चौकी को दी. जिसमें उन्होंने वर पक्ष के लोगों पर अनेक आरोप लगाए. वर पक्ष के लोगों पर लगे आरोपों के बाद पुलिस ने 23 नवंबर को विभिन्न धाराओं के तहत वर पक्ष के सोनू व उनके माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

सोशल मीडिया पर ऑडियो हुई वायरल

सोशल मीडिया पर दहेज मांगने के आरोपित सोनू व उसकी होने वाली दुल्हन के बीच तथा उसके होने वाले साले के बीच की आडियो वायरल हो गई. यह ऑडियो काफी कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसमें सोनू दहेज में आल्टो देने पर नाराज था. वह होने वाले साले व उसकी होने वाली दुल्हन से क्रेटा कार मांग रहा है. इस बारे में एएसपी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि पुलिस ने आरोपित सोनू व उसके माता-पिता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने उनको अदालत में पेश किया. अदालत ने तीनों को जमानत दे दी.

आकोदा चौकी इंचार्ज ने नहीं उठाया सरकारी फोन

इस बारे में पूरी जानकारी मांगने के लिए आकोदा चौकी इंचार्ज के पास बार-बार फोन किया तो उन्होंने सरकारी नंबर को नहीं उठाया. बार-बार करने पर एक बार यह कहकर काट दिया कि वे अभी साहब के साथ हैं तथा व्यस्त हैं बाद में बात करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit