महेंद्रगढ़ । हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पिछले 2 दिन से 23 वर्षीय युवती घर से गायब थी. आज वह युवती अनाज मंडी स्थित कुएं में गिरी मिली. उसकी आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. बाद में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की मौजूदगी में युवती को कुएं से जीवित बाहर निकाला गया. तुरंत युवती को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
2 दिन से गायब युवती कुएं में गिरी मिली
जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बता दे कि अभी युवती ने पुलिस के सामने बयान नहीं दिया है, ना ही उसके गिरने के कारणों का अभी तक पता लग पाया है. जानकारी से पता चला कि एक रेहड़ी चालक अनाज मंडी से जा रहा था. तभी उसे कुएं में से आवाज सुनाई दी. जब उसने कुएं में झांक कर देखा तो वहां एक युवती गिरी हुई थी. उसने इसके बारे में आसपास के लोगों को सूचना दी.
पूर्व पार्षद सुरेंद्र बंटी ने मौके पर पहुंच कर कुएं में पड़ी युवती से उसके माता पिता का नाम पूछा. उसके बाद युवती के पिता को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एंव फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया. वहां मौजूद जितेंद्र नामक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुए में उतरने का फैसला किया. जितेंद्र को एक बड़े टब को रस्सी से बांधकर कुएँ से नीचे उतारा गया और उस युवती को उस में बैठा कर बाहर निकाला गया. उसके बाद युवती को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजन उसे जयपुर ले गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!