महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल से 8 किलोमीटर दूर पवित्र तीर्थ स्थल धोसी हिल्स पर रोपवे के निर्माण के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. धोसी धाम महर्षि च्यवन की तपोस्थली है. यहां बने मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रद्धा के लिए आते हैं. अब सरकार ने इस धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की नई योजना तैयार कर ली है. रोपवे का निर्माण भी इसी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा.
40 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार
सीएम मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के मुताबिक, पर्यटन की दृष्टि से जिले का पहला रोपवे धोसी की पहाड़ियों पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के तत्वधान में एक निजी कंपनी एसपीवी की ओर से किया जाएगा. रोपवे की लंबाई करीब 870 मीटर होगी और इसकी लागत करीब ₹40 करोड़ तय की गई है. प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.
सावन महीने में आने वाली सोमवती अमावस्या पर प्रसिद्ध धोसी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है. यहां करीब 1 लाख श्रद्धालु आए. इसके बाद, रोपवे की जरूरत भी बढ़ गई है. नारनौल शहर से लगभग 8 किलोमीटर पश्चिम में महर्षि च्यवन की तपोस्थली धोसी धाम एक पुराना पौराणिक तीर्थ स्थल है.
इसी स्थान पर बना था च्यवनप्राश
इस तीर्थ स्थल पर महर्षि च्यवन ने तप किया था और जड़ी बूटियां की खोज करके च्यवनप्राश का निर्माण भी किया था. यह च्यवनप्राश आज पूरे वर्ल्ड में प्रसिद्ध है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, यह भी माना जा रहा है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इस तीर्थ स्थल पर शरण मिली ली इसलिए यह तीर्थ स्थल हरियाणा ही नहीं अपितु राजस्थान दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक प्रदेशों में प्रसिद्ध है.
1000 फुट ऊंचा है धोसी पहाड़
पर्यटन विभाग की डिमांड के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. जमीन का मालिकाना हक पंचायत विभाग के पास है. इससे संबंधित कार्रवाई पूरी होने के बाद वन विभाग सहित विभिन्न विभागों से NOC ली जाएगी. धोसी धाम पर नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की टीम दौरा कर चुकी है. यह प्रोजेक्ट तैयार होने पर ढोसी हिल इस इलाके में बड़ा तीर्थस्थल के रूप में अपनी जगह बनाएगा. धोसी पहाड़ हरियाणा का एकमात्र वह पहाड़ है जो करीब एक हजार फुट की ऊंचाई तक है. यहां पर पर्यटक केबल कार पर बैठकर पहाड़ पर पहुंचेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!