महेन्द्रगढ़: संतलाल के आगे मौसम भी नतमस्तक, ठंड में बर्फ पर सोता है तो गर्मी में ओढ़ता है रजाई

महेन्द्रगढ़ | अक्सर हमें दुनियाभर से अजीबोगरीब कारनामों के किस्से सुनने को मिलते हैं, जिन्हें सुनकर हम दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही अजीबोगरीब वाक्या हमें हरियाणा के महेन्द्रगढ़ ज़िले से देखने को मिल रहा है जहां एक शख्स हाड कपा देने वाली ठंड में बर्फ पर सोता है और झुलसा देने वाली गर्मी में रजाई ओढ़ता है.

Santlal

जिले के गांव डेरोली अहीर का रहने वाला शख्स संतलाल, जिसके आगे मौसम भी नतमस्तक हैं. हाड कपा देने वाली ठंड में बर्फ पर सोने वाला यह शख्स किसी अजूबे से कम नहीं है. सर्द मौसम में खाने में यह शख्स बर्फ लेता है. डाक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा है कि ये सब क्या हो रहा है. खास बात यह है कि संतलाल को अभी तक कोई बीमारी नहीं है और शोधकर्ता भी उसके सामने फैल हो चुके हैं. संतलाल हर रोज सुबह 5 बजे उठकर तालाब में स्नान करता है.

वहीं, 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जब हमें तन पर एक कपड़ा भी पहनना अच्छा नहीं लगता है तो उस समय संतलाल 3-4 रजाई ओढ़ता है और ज्यादा ठंड लगती है तो आग जला कर सेकता है. झुलसा देने वाली धूप में जब संतलाल मोटा कंबल ओढ़कर चलता है तो उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. उसे देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो पाता है कि ये सब कैसे संभव है.

संतलाल ने बताया कि वह सबसे अधिक समय तक बर्फ पर लेटने का रिकॉर्ड बना चुका है और जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित भी किया था. संतलाल के इस कारनामे को देखकर लोग उन्हें नाम से कम बल्कि मौसम विभाग के नाम से ज्यादा जानते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit