महेंद्रगढ़ | हरियाणा के विभिन्न जिलों में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी क्रम में इस साल की दूसरी दिवाली 22 जनवरी को महेंद्रगढ़ में 1 लाख दीपक जलाकर मनाई जाएगी. भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन के लिए ये तैयारियां की गई हैं. शुक्रवार को चौधरी रणबीर सिंह हुडा पार्क में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं की बैठक में इसकी पूरी योजना तैयार की गई.
मनोहर लाल झुकिया को बनाया संरक्षक
बैठक में मनोहर लाल झुकिया को संरक्षक बनाया गया. राम जीवन मित्तल को संयोजक, राजेंद्र यादव, रवि कुमार को सह- अभिभावक, रमेश कुमार व सूरज सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया. इस कार्यक्रम का संरक्षक कैलाश पाली को बनाया गया. 22 जनवरी को शाम 6 बजे से दीपक हुडा पार्क में इसे जलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा दिये गये सभी दीपों को जलाने की जिम्मेदारी परिवार की होगी. इस कार्य में शहर के सभी सामाजिक, धार्मिक एवं जातीय संगठनों का सहयोग लिया जायेगा. कार्यक्रम में सभी साधु- संतों को आमंत्रित किया जायेगा. यह संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव का समय है. इस दिन संपूर्ण हिंदू समाज की एकता झलकनी चाहिए.
496 साल के संघर्ष के बाद बन रहा राम मंदिर
बता दें कि 496 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. इस जश्न में महेंद्रगढ़ शहर में 1 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसके लिए 5-5 हजार लैंप के 20 ब्लॉक बनाए जाएंगे. शहर के 2 हजार परिवारों से संपर्क किया जाएगा. एक ब्लॉक पर 50 राम भक्त दीपक जलाएंगे. हर ब्लॉक पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर लगाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!