दक्षिण हरियाणा में पीएम मोदी की रैली के चलते बंद रहेगा स्टेट हाइवे 148B, इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

महेंद्रगढ़ | भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने आज दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) हरियाणा आ रहें हैं. पीएम मोदी भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह के समर्थन में गांव पाली में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, रूट डायवर्ट को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर स्टेट हाईवे 148B पर रैली में शामिल होने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक स्टेट हाईवे पर महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी की ओर से वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस दौरान वाहन चालक वैकल्पिक रूट्स का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं. आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में Dial 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, भिवानी- मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन; देखें स्टॉपेज और टाइमिंग

इन वैकल्पिक रूट्स का करें इस्तेमाल

  • महेंद्रगढ़ से दादरी जाने वाले वाहन कनीना से होते हुए चरखी दादरी जा सकते हैं. नारनौल से दादरी जाने वाले वाहन गांव लहरोदा बाईपास से होते हुए NH- 152D पर चढ़ सकते हैं. वहीं, सतनाली की तरफ से महेंद्रगढ़ होकर चरखी दादरी जाने वाले वाहन दौंगड़ा अहीर से NH- 152D अथवा कनीना होते हुए चरखी दादरी पहुंच सकते हैं.
  • वहीं, महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी के लिए रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेवाड़ी की ओर से रैली में शामिल होने के लिए आने वाले लोग रिवासा से स्टेट हाईवे के माध्यम से रैली स्थल तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए दूसरे विकल्प के रूप में माजरा चुंगी से भगड़ाना गांव होते हुए स्टेट हाईवे पर पहुंचकर महज 4 किलोमीटर दूर बने रैली स्थल पर पहुंच सकेंगे.
  • चरखी दादरी व भिवानी की ओर से रैली में शामिल होने वाले लोग 148B का प्रयोग कर सकते हैं. सतनाली से सीधे महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर स्टेट हाईवे 148B पर चढ़ सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit