खुशखबरी: नारनौल मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, हर साल होगी MBBS की 150 सीटें

महेन्द्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नारनौल के कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर है. इसी शैक्षणिक सत्र से मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होगी. उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एडमिशन प्रोसेस से पहले निर्माण कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Medical College

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की निगरानी एवं पर्यवेक्षी समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला महेन्द्रगढ़ के कोरियावास गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. बता दें कि सीएम मनोहर लाल द्वारा इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 23 दिसंबर 2018 को किया गया था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

76 एकड़ जमीन पर बना कॉलेज

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि गांव कोरियावास में करीब 76 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और इसपर लगभग 725.90 करोड़ रूपए की अनुमानित राशि खर्च होगी. उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

MBBS की 150 सीटें

डीसी गुप्ता ने आगे बताया कि 650 बेड के इस मेडिकल कॉलेज में हर साल 150 सीटें MBBS की होगी. 2019 में शुरू हुआ निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर पहुंच चुका है और मार्च 2024 तक आपातकालीन सेवाएं और OPD के लिए भवन सुपुर्द कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit