पंचायत चुनाव: प्रशासन ने हारे प्रत्याशी को भी थमाया जीत का सर्टिफिकेट, नही लौटाने पर मचा बवाल

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव चल रहे हैं. 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को पहले चरण के लिए 9 जिलों में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. सरपंच और पंच का रिजल्ट उसी दिन घोषित कर दिया गया है जबकि जिला परिषद और ब्लॉक समिति का रिजल्ट तीनों चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद जारी किया जाएगा. वोटिंग खत्म होने के बाद सरपंचों व पंचों को वहां मौजूद पोलिंग पार्टियों के प्रजाइडिंग अधिकारी सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं लेकिन इसी संबंध में महेन्द्रगढ़ के गांवड़ी जाट गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

sarpanch election chunav

यहां प्रजाइडिंग अधिकारी ने गलती से पहले हारे हुए सरपंच विजय सिंह को सर्टिफिकेट जारी कर दिया लेकिन जब उन्हें अपनी ग़लती का अहसास हुआ तो उन्होंने विजय सिंह से सर्टिफिकेट वापस मांगा. लेकिन विजय सिंह ने खुद को विजेता घोषित करते हुए सर्टिफिकेट वापस करने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद 203 वोटों से चुनाव जीतने वाले सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरपंच पद के लिए जीत उन्हें हासिल हुई है, इसलिए सर्टिफिकेट उन्हें मिलना चाहिए. जिस पर प्रजाइडिंग अधिकारी ने उन्हें भी सर्टिफिकेट जारी कर दिया. बस इसी मसले को लेकर मचा घमासान अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

ऐसे में यह मामला अब गांव समेत आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर भूल हुई है तो इसमें सुधार किया जा सकता है. अगर किसी के मन में संदेह है तो दोबारा वोटों की गिनती कराकर इसे दूर कर सकते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाया जाए ताकि गांव में शांति का माहौल बना रहे.

वहीं, इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त जय कृष्ण आभीर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गलती किसी भी इंसान से हो सकती है. वे वहां के प्रजाइडिंग अधिकारी की रिपोर्ट को सही मानेंगे. उसी के आधार पर जीते हुए उम्मीदवार को ही सरपंच माना जाएगा. ये मानवीय भूल का मामला है और कुछ लोग इसे बेवजह तूल देकर गांव का भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit