महेंद्रगढ़ | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 (NEET) का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया. देर रात जारी हुए रिजल्ट में राजस्थान के कोटा शहर की छात्रा तनिष्का ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है. नीट टॉपर तनिष्का दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करना चाहती हैं और बाद में वह कार्डियो, न्यूरो या ऑन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती हैं. उन्हें खुद भी विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने टॉप किया है वह बहुत खुश हैं.
तनिष्का मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं और दो साल तक कोटा में रहने के बाद नीट यूजी की तैयारी कर रही थीं. तनिष्का ने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं. NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी, जिसमें 18 लाख 72 हजार 342 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. यह NEET में बैठने वाले छात्रों का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है.
नीट यूजी 2022 (NEET 2022 Result) में 720 में से 715 अंक हासिल कर टॉपर बनी तनिष्का ने कहा कि मैं पिछले दो साल से एलन का क्लासरूम स्टूडेंट हूं. मै अवधारणाओं को गहराई से समझने के लिए अधिक से अधिक प्रश्न पूछती थी, संकोच नहीं करती थी. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं, क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप दूसरों की मदद करके खुद को संतुष्ट कर सकते हैं.
तनिष्का ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि नीट की तैयारी के दौरान कभी-कभी परीक्षा में अंक कम आते थे तो माता-पिता प्रेरित करते थे. उन्होंने कभी भी अंकों के लिए दबाव नहीं डाला और सकारात्मकता के साथ तैयारी करते रहने के लिए प्रेरित किया. मैं कोचिंग के अलावा रोजाना 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करता थी. NEET के छात्रों को पहले दिन से ही लक्ष्य की तैयारी करनी चाहिए, न कि अंतिम समय पर. जैसे-जैसे कक्षा में पाठ्यक्रम आगे बढ़ेगा, आपको पिछले अध्ययनों को बार-बार संशोधित करना होगा. आप छोटे नोट्स को विषयवार बना सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!