महेंद्रगढ़ में तीन छात्र एक साथ हुए लापता, चिट्ठी पर लिखी ये हैरान कर देने वाली बात

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में मंडी अटेली विधानसभा क्षेत्र के भोजावास स्कूल में पढ़ने वाले तीन दोस्त एक साथ लापता हो गए. गायब होने से पहले बच्चे घर में एक चिट्ठी भी छोड़ गए हैं. जिसमें लिखा है कि उन्हें खोजने की कोशिश मत कीजिए. वहीं, 3 बच्चों के एक साथ लापता होने से परिजनों को भी किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Police

स्कूल से सही जवाब नहीं मिला

भोजावास गांव के दीपांशु, मोदी गांव के रोहित और गोमली गांव के सुधीर भोजावास के सरकारी स्कूल के प्लस टू नॉन मेडिकल छात्र हैं. बुधवार सुबह तीनों छात्र स्कूल गए थे लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे. इसके बाद, घरवालों को उसकी चिंता हुई. इस पर परिजन बच्चों की तलाश में स्कूल पहुंचे. स्कूल में उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला. इस पर परिजनों की चिंता बढ़ गई.

बंद कमरे में मिला पत्र

रोहित व दीपांशु के परिजनों ने बताया कि वे घर पर कॉपी में एक पत्र छोड़ गए हैं. जिसमें लिखा है कि खोजने की कोशिश मत करो, कोई पूछे तो बताना कि मामा के पास पढ़ने गया हुआ है. सुधीर के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने भी पत्र की तलाश की. परिजनों को सुधीर द्वारा लिखा पत्र उसके कमरे में उसके टैब में भी मिला. पत्र मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit