मिसाल: हरियाणा के इस गांव ने दिए 100 से ज्यादा ऑफिसर्स, चाचा- भतीजे की जोड़ी है MLA-DC

महेन्द्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के महेन्द्रगढ़ ज़िले का एक गांव अपनी विशेष उपलब्धियों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. जिलें का यह गांव कांवी, जिसकी बालू मिट्टी ने देश एवं प्रदेश को सैकड़ों अधिकारी दिए. इस गांव से 100 से भी ज्यादा अधिकारी ग्रुप A और B में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन अधिकारियों में IAS, डाक्टर, कर्नल, इंजिनियर, पीएचडी, प्राचार्य, एडवोकेट, जिला शिक्षा अधिकारी जैसे पदों पर आसीन होकर गांव का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं राजनीति के मामले में भी एक दशक से गांव पीछे नहीं हैं.

OFFICE

नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और गांव कांवी निवासी राव अभय सिंह लगातार दो योजनाओं से विधायक हैं. इससे पहले वो एचसीएस अधिकारी की पोस्ट पर कार्यरत थे. वर्तमान रोहतक डीसी यशपाल यादव भी इसी गांव से है. चंडीगढ़ गृहमंत्रालय में सचिव की पोस्ट पर कार्यरत विनय सिंह यादव भी इसी गांव के रहने वाले हैं. उनकी बेटी देवयानी IAS हैं और उन्हें गुजरात कैडर मिला हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

महेन्द्रगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त भी इसी गांव के निवासी हैं. गांव की बेटी याशिका फरीदाबाद की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हैं. गांव से लगभग 250 अध्यापक है जो प्रदेश के विभिन्न कोनों में शिक्षा की अलख जगा रहें हैं. इसके अलावा गांव से करीब 70 युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं.

मास्टर पन्ना लाल ने जगाई थी शिक्षा की अलख

गांव की सरपंच उर्मिला यादव ने बताया कि आजादी के बाद तक भी गांव में स्कूल नहीं था लेकिन साल 1952 में मास्टर पन्ना लाल यहां बतौर JBT टीचर आए थे और उन्होंने चंदा एकत्रित करके गांव में दो कमरों के स्कूल का निर्माण करवाया. रिटायर होने तक उन्होंने इसी गांव में पढ़ाया. वो घर- घर जाकर परिजनों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहते थे, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज गांव 100 फीसदी साक्षर हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

सही मायने में देखा जाएं तो मास्टर पन्ना लाल ने ही इस गांव में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया था. अब हर साल 5 सितंबर को उनकी याद में गांव में बड़ा आयोजन कर शिक्षक दिवस समारोह मनाया जाता है.

पद का नाम संख्या
आईएएस 04
न्यायाधीश 03
कर्नल 05
जिला शिक्षा अधिकारी 02
डीएसपी 03
बैंक अधिकारी 06
कृषि अधिकारी 05
आईआईटी 03
स्कूल प्राचार्य 01
कॉलेज प्राचार्य 01
लेक्चरर 06
एमबीबीएस 20
ईडी सुपरिंटेंडेंट 01
पीएचडी 06
वैज्ञानिक 02
यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

बीजेपी विधायक अभय सिंह यादव के भतीजे और वर्तमान में रोहतक उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि गांव की तरक्की पर गर्व महसूस होता है. चाचा अभय सिंह गांव से पहले एचसीएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें देखकर गांव के कई लोगो ने प्रेरणा ली कि हम भी ऐसा कर सकते हैं. आज हमारा गांव पढ़ाई के मामले में पूरे जिले में अव्वल है और आगे भी गांव में शिक्षा सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit