महेंद्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अंतर्गत नई अनाज मंडी नारनौल व अटेली मंडी में सरसों की सरकारी खरीद के लिए रोस्टर प्रणाली तैयार की गई है. इन मंडियों में सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने के लिए गांवों के हिसाब से शेड्यूल बनाया गया है. उप मंडल अधिकारी व सह प्रशासक मार्केट कमेटी नारनौल डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को नई अनाज मंडी, नारनौल में अकबरपुर रामू, अब्बदुल्ला नगर, बडगांव, बदोपुर व बुचकपुर गांव की सरसों खरीद की जाएगी.
नारनौल अनाज मंडी का शेड्यूल
इसी प्रकार 20 अप्रैल को फैजलीपुर, जादूपुर, कुतबापुर, मकसूसपुर, नांगल शालु, सुराना व तलोट गांवों की सरसों खरीद की जाएगी. वहीं, 21 अप्रैल को रविवार की छुट्टी होने के चलते गेट पास जारी नहीं किए जाएंगे.
22, 23 और 24 अप्रैल का शेड्यूल
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को नांगतिहाडी, नसीबपुर, निवाजनगर, श्योनाथपुरा व सिलारपुर मेहता और 23 अप्रैल को खत्रीपुर, कोजिन्दा, लहरोदा व आजमनगर तथा 24 अप्रैल को बलाहां खुर्द, बडकोदा, दौचाना व डोहर खुर्द गांवों की सरसों खरीद की जाएगी.
किसानों के लिए जरूरी जानकारी
उन्होंने बताया कि मंडी में सरसों लेकर पहुंचने वाले किसान गेट पास कटवाने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं. एक किसान की 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जाएगी.
अटेली मंडी का शेड्यूल
सचिव व कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी, अटेली सुनीता ने बताया कि 19 अप्रैल को सुजापुर, बजाड़, अटेली व बेगपुर गांवों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी जबकि 20 अप्रैल को सलीमपुर, गोकलपुर व नीरपुर गांवों के किसानों की सरसों को MSP पर खरीदा जाएगा. किसान अपने गांव के नंबर के हिसाब से ही मंडी में सरसों लेकर पहुंचे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!