दिल्ली- NCR में फिर बढ़ा ऑटो- टैक्सी का किराया, जानें अब क्या है नये रेट

नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल रही दिल्ली- NCR क्षेत्र की जनता को नए साल पर बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऑटो टैक्सी की दरों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. ऑटो के न्यूनतम किराए में 5 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद किराया 25 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया है. वहीं, अब यात्रियों को 9.5 रुपए की बजाय 11 रुपए प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

AUTO

एसी और नॉन एसी टैक्सियों के किराए में भी बढ़ोतरी

नॉन एसी टैक्सियों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. जहां पहले यात्रियों को 40 रूपए न्यूनतम किराए के बाद 14 रुपए प्रति किलोमीटर का भुगतान करना पड़ता था तो वहीं अब 17 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा. इसके अलावा, एसी टैक्सी का किराया भी बढ़ा है. इसके लिए अब प्रति किलोमीटर 16 की बजाय 20 रुपए चुकाने होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

परिवहन मंत्री का ट्वीट

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit