बहादुरगढ़ में हुआ भयानक सड़क हादसा, 8 लोगों की मौके पर मौत

बहादुरगढ़ । हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल है. मरने वालों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल है. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बता दे कि बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे पर यह भीषण हादसा हुआ. जहां अर्टिगा गाड़ी में सवार लोग गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे.

kmp accident

झज्जर के बहादुरगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा

इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से गाड़ी को टक्कर मार दी, जिस वजह से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई.

वही पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि हादसे में मारे गए लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले थे. वे लोग गोगामेडी से वापस घर जा रहे थे. बता दे कि इस गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे. इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर, एक महिला और एक बच्ची ही बच पाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit