डीएमआरसी करेगी नए रूट का निर्माण, गुरुग्राम से फरीदाबाद तक सीधे जाएगी मेट्रो ट्रेन

गुरुग्राम | दिल्ली से सटे गुरुग्राम से फरीदाबाद तक सीधे यात्री कर सकेंगे मेट्रो द्वारा यात्रा. इस रूट पर मेट्रो चलाने के लिए जीएमडीए ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है. गुरुग्राम से फरीदाबाद तक इस रूट पर मेट्रो चलाई जाएगी जिसमें 11 स्टेशन होंगे. दिल्ली से सटे एनसीआर के दो शहर गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच सीधे मेट्रो चलाने को लेकर जीएमडीए ने तैयारी तेज कर दी है. आपको बता दें कि वर्तमान में गुरुग्राम के लोगों को मेट्रो से जाने के लिए केंद्रीय सचिवालय से फरीदाबाद के लिए मेट्रो बदलनी पड़ती है. जिसमें अधिक समय लगता है, इसके कारण ज्यादातर यात्री कैब, निजी वाहन या बस से सफर तय करते हैं. गुरुग्राम से फरीदाबाद तक सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब गुरुग्राम से फरीदाबाद के लिए सीधी मेट्रो चलाई जाएगी, जिसमें केवल 10 स्टेशन होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Metro Rail Image

जानिए नए मेट्रो रूट की पूरी जानकारी

गुरुग्राम एक तरफ आईटी हब और उद्योगों के लिए प्रचलित है वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद भी औद्योगिक शहर के लिए जाना जाता है दोनों शहरों के बीच मेट्रो के जुड़ने के बाद यात्रियों के लिए यात्रा करना काफी सरल हो जाएगा. इस रूट पर फरीदाबाद के बाटा मोड़ से गुरुग्राम तक जाने के रास्ते में कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे यह रूट कुल 32.14 किलोमीटर का होगा. कुछ दिनों पहले गुरु ग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ सुधीर राजपाल तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ गरिमा मित्तल निर्धारित किए गए मेट्रो स्टेशन वाले स्थानों का निरीक्षण भी किया था.

इसके बाद फरीदाबाद के बाटा चौक से हाई वेयर, प्याली चौक, अनाज मंडी रोड, मस्जिद, जमाई कॉलोनी, गुरुग्राम रोड और पाली तक का दौरा किया था. इस दौरान मुख्य तौर पर फरीदाबाद के प्याली चौक पर पड़ने वाले स्टेशन को देखा गया और यह जांच की गई कि यहां कोई समस्या तो नहीं है. इस रूट पर मेट्रो को लेकर 5 साल पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. साल 2016 में गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच तक मेट्रो चलाने की घोषणा की गई थी. राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद डीएमआरसी ने इस रूट पर डीपीआर बनाने का काम शुरू किया था डीपीआर में प्याली चौक पर स्टेशन निर्माण को लेकर बाद में इसे शामिल किया गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

जानिए दोनों शहरों के बीच के स्टेशनों के बारे में

दोनों शहरों के बीच कुल 11 स्टेशन होंगे.  दो अंडर ग्राउंड और 9 एलटीवेटर  होंगे. इस योजना पर कुल 5900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. यह उम्मीद की जा रही है कि इस रूट पर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के कारण दोनों शहरों के बीच विकास कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा. वर्ष 2022 में इस रूट पर काम शुरू होने का अनुमान है. यात्रियों के लिए यह बड़ा राहत भरा कदम है. जिसके फलस्वरूप यात्रियों को यात्रा करनेे का काफी समय बचेगा. जो यात्री पहले मेट्रो से यात्रा करने में अधिक समय लगने के कारण यात्रा नहीं करते थे. अब सभी यात्रियों के लिए यह काफी सुविधाजनक रहेगा की अब वह सीधे गुरुग्राम से फरीदाबाद तक जा पाएंगे. पहले की तरह अब केंद्रीय सचिवालय से मेट्रो नहीं बदलनी पड़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit