दिल्ली-एनसीआर में फिर ग्रैप-3 के नियम लागू, राजधानी में कोहरे के साथ लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोहरे के साथ- साथ बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण की पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने रविवार को प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि कल शाम से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट को देखते हुए जीआरएपी के संचालन के लिए सीएक्यूएम उप-समिति ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.

Pollution

ग्रैप के चरण-3 के अनुसार 8 सूत्रीय कार्य योजना लागू

उप-समिति ने संशोधित ग्रैप के चरण-3 के अनुसार, 8 सूत्रीय कार्य योजना को पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत 8 सूत्रीय योजना लागू की जाएगी, जिसमें सबसे अहम बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध शामिल है. इस दौरान शहर में सभी गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक रहेगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

लगी ये पाबंदियां

इस सर्दी के मौसम में तीसरी बार लगाए गए सीएक्यूएम उपायों ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. इन उपायों से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निजी निर्माण पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

शहर के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी परत

मौसम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर रविवार सुबह भीषण ठंड की चपेट में रहा, शहर के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी परत देखी गई. यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. पिछले 48 घंटों में कम तापमान और धीमी हवा की गति के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल पहली बार गंभीर स्तर पर पहुंच गई. रविवार सुबह 9 बजे औसत एक्यूआई 458 (गंभीर) दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले शनिवार को 399 (बहुत खराब) दर्ज किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit