Pre Board Exam 2020: इस साल कैसे होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम? जानें और फिर कर लें अपनी तैयारी

नई दिल्ली | एक तरफ़ सीबीएसई की तरफ़ से 2020 -21 बोर्ड परीक्षाओं के शिड्यूल में बदलाव की कोई सूचना नहीं आई है, वहीं (Pre Board Exam 2020) दूसरी तरफ द‍िल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने अपना ब्यान देते हुए कहा है कि जब तक COVID- 19 से खिलाफ वैक्‍सीन नहीं आती तब तक किसी भी राज्‍य में स्‍कूल दोबारा खुलने की उम्‍मीद नहीं की जा है. हालंकि ऐसे में, दिल्ली और एनसीआर रीजन के स्कूल 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए प्री- बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन ही पूर्ण रूप से सफल करने की तैयारियों में लग गए हैं. सभी विद्यार्थियो के लिए, यह पूरा शैक्षणिक वर्ष ऑनलाइन ही आयोजित किया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

School Student

प्री -बोर्ड परीक्षाओं में स्‍कूलों को को निर्देश दिए गए हैं कि प्री बोर्ड की परीक्षाओं को उसी तरह से आयोजित किया जाना चाहिए जिस तरह से बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित किया जाता रहा है. इससे बच्‍चे खुद को परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं. सिलेबस में कोइ बदलाव नहीं किया जाना चाहिए, एग्‍जाम का पैटर्न भी ठीक बोर्ड परीक्षा जैसा ही होना अनिवार्य कर दिया गया है.

प्री- बोर्ड को ऑनलाइन आयोजित करने आ रही मुश्किलें

अब प्री- बोर्ड को ऑनलाइन आयोजित करने के लिए स्कूलों के सामने दो मुख्य चिंताएं हैं. पहली यही है कि छात्रों की पूरे सिलेबस के साथ परीक्षा लेना और दूसरा परीक्षा के समय पर नकल आदि हो रही गड़बड़ी को रोकना. स्‍कूल प्रशासन ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी है कि वे छात्रों पर लगातार 03:30 घंटे अपना कैमरा ऑन रखने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं और ऐसा करने के बावजूद भी ऑनलाइन एग्‍जाम में पूरी तरह से पारदर्शिता बनाए रख पाना संभव नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

स्थिति सामान्य न कर पर नहीं खुल सकते स्कूल- उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 

बहुत से स्कूलों ने प्री- बोर्ड की परीक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने की उम्मीद बना रखी थी, किन्तु अब ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है. हालांकि, जहां उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि शहर के स्कूलों को तब तक फिर से सामान्य रूप से खोलने पर विचार नहीं किया जा सकता, जब तक कोरोना की वैक्‍सीन हमारे बीच उपलब्द नहीं हो जाती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

स्कूलों ने ऑफलाइन मोड में परीक्षाओं पर जताई आशंका

हरियाणा व उत्तर प्रदेश के एन सी आर शहरों में, जहां एक ओर सरकारों ने स्कूलों को सीनियर छात्र – छात्राओं के लिए एक बार फिर से खोलने की अनुमति दी है, वहीं स्कूल अभी भी परीक्षाओं के ऑफ़लाइन माध्यम से होने की अधिक संभावना जता रहे हैं. वर्तमान स्थिति के अनुसार, हरियाणा में संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होने के बाद स्‍कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit