एक थप्पड़ का खौफनाक बदला: आरोपियों ने चाकू से किए इतने वार, शरीर पर हुए छेद गिन पाना मुश्किल

गुरुग्राम । राजधानी की सड़कों पर छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों में आपसी रंजिश इस कदर हावी हो रही है कि वे किसी की जान लेने से भी परहेज नहीं करतें. ऐसा ही एक वाकया हुआ है , पश्चिम विहार के उधोग नगर मैट्रो स्टेशन के पास, यहां सोमवार आधी रात बाइक सवार दो लोगों ने स्कूटी सवार दो दोस्तों रोहित अग्रवाल (23) व घनश्याम (20) की हत्या कर दी.

करीब तीन मिनट तक चली चाकूबाजी में युवकों के शरीर पर 50 से ज्यादा वार किए गए. पुलिस के मुताबिक स्कूटी सामने से आ रही बाइक से टकरा गई थी. शादी में शगुन देकर लौट रहे रोहित अग्रवाल व घनश्याम को इसका तनिक भी अहसास नहीं था कि मध्य रात्रि में मौत उनका इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

gurugram news today 1
ज्वालापुरी से 500 मीटर आगे उधोग नगर मैट्रो स्टेशन के पास की गली में उनकी स्कूटी का पिछला हिस्सा बाइक से टकरा गया था. इस दौरान किसी को खरोंच तक नहीं आई. बावजूद बाइक सवार दोनों व्यक्ति इनसे उलझ गए. आधी रात में बीच-बचाव के लिए वहां कोई मौजूद भी नहीं था. नतीजा दोहरे हत्याकांड के रूप में सामने आया.

रोडरेज के दौरान हुए इस दोहरे हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपियों ने अपनी जेब से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार किए हैं. आरोपियों ने शरीर पर इतने वार किए हैं कि उनकी गिनती कर पाना भी मुश्किल है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बाइक स्कूटी की टक्कर होने के बाद चारों अपनी बाइक व स्कूटी से नीचे उतरे. रोहित ने पहले बाइक सवार एक युवक को थप्पड़ मार दिया. बस फिर क्या था, बाइक सवार युवकों ने चाकूओं से एक के बाद एक कई बार वार किए. फुटेज में रोहित व घनश्याम खुद को बचाने के साथ एक दूसरे को भी बचाते नजर आ रहे हैं. खून से लथपथ दोनों आखिरी सांस तक लड़ते दिखाई दे रहे हैं. जब दोनों बेसुध होकर जमीन पर गिर गए तब दोनों बाइक सवार वहां से भाग निकले.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप कोहली और एक नाबालिग को गिरफतार कर लिया है. जिला पुलिस उपायुक्त डॉ ए कान ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को गली में दो युवकों के घायल पड़े होने की सुचना मिली थीं.
संजय गांधी अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों ही दोस्त ज्वालाहेडी से एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी उनकी स्कूटी आरोपित बाइक सवारों से छु गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit