हरियाणा के दो जिलें हुए NCR से बाहर, दादरी पहुंचे सीएम खट्टर ने दी जानकारी

चरखी दादरी | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज चरखी दादरी में आयोजित प्रगति रैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. यहां पर रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि चरखी दादरी जिलें में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. सीएम ने जिलें में छोटी व बड़ी करीब 600 परियोजनाओं के लिए 645 करोड़ रुपए की घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर दादरी जिलें में तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Haryana CM Press Conference

प्रगति रैली में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि भिवानी व चरखी दादरी जिलें को एनसीआर क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे यहां नए उद्योग स्थापित करने में आसानी होगी और प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.

सीएम मनोहर लाल ने रैली के दौरान जिलें की सड़कों के लिए 201 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की. इसके अलावा दादरी शहर में अमृत योजना के विकास के लिए 76 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी. गांव समसपुर में निर्माणाधीन स्टेडियम व खेल सुविधाओं के लिए 20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए. सीएम ने इमलोटा में मिनी बस स्टैंड बनाने की भी घोषणा की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

सीएम मनोहर लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल है. पहले की सरकारें भ्रष्टाचार को छिपाती थी लेकिन हमारी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर दोषियों को जेल पहुंचाने का काम कर रही है. सीएम मनोहर लाल के साथ प्रगति रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला , शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit