दिल्ली के 105 गांवों और 567 कॉलोनियों के फिरेंगे दिन, जल्द मिलेगा बिजली कनेक्शन

नई दिल्ली | राजधानी में 567 कॉलोनियों और 105 शहरीकृत गांवों को नियमित किया गया है. अब इनके निवासियों को बिजली कनेक्शन का लाभ मिल पाएगा. इस विषय में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने निर्देश जारी कर दिए है. इसके बाद डीडीए द्वारा इन जगहों पर बिजली कंपनियों को नए कनेक्शन देने को हरी झंडी दिखा दी गई है. इस विषय में उपराज्यपाल को सभी सांसदों, विधायकों और विभिन्न आरडब्ल्यूए से ज्ञापन प्राप्त हुए थे, जिसके बाद लोगों द्वारा DDA सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ इन क्षेत्रों का मुआयना किया गया था. इस दौरान सैकड़ो लोगों ने उपराज्यपाल से इस बारे में मांग की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

Atishi Marlena

लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

दिल्ली विकास प्राधिकरण के इस फैसले से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. बता दें कि सरकार द्वारा भूमि हीन व्यक्तियों को भूमि आवंटित की गई थी. अब इनके निवासियों को भी बिजली की सुविधा मिल पाएगी. इसके अलावा मास्टर प्लान 2021 के तहत आने वाले गैर अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्योग और गोदामों में भी नए बिजली के कनेक्शन जारी किए जा सकेंगे. जेजे कॉलोनी के निवासी भी इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली में गहराया जल संकट, 60 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी

इन ज़मीनों को मिली मंजूरी

इस विषय में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि उन सभी जमीनों पर कनेक्शन की अनुमति प्रदान कर दी गई है, जहां DDA या किसी दूसरी सरकारी एजेंसी द्वारा एनओसी जारी किया गया था. ऐसे क्षेत्र जहाँ किसी सरकारी एजेंसी द्वारा विकास योजनाओं के लिए मंजूरी दी गई है. वहाँ भी बिजली कनेक्शन जारी किए जा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

बता दें कि सरकार द्वारा लैंड पूलिंग अधिनियम 2018 के जारी होने से पहले 567 कॉलोनियों को निर्मित किया गया था. अब 105 शहरीकृत गांव के लोगों को भी बिजली कनेक्शन दिए जा सकेंगे, जिन्हें जून 2023 में लैंड पूलिंग के अंतर्गत शामिल किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit